** आवेदन में संशोधन करने के लिये OTP उनके पंजीकृत मोबाइल पर भेजा जाएगा, जो आवेदन के लिये आवश्यक एवं गोपनीय है| 1. यदि किसान पंजीकरण संख्या नहीं है तो इस लिंक पर जाकर पंजीकरण करें - किसान पंजीकरण | 2. किसान पंजीकरण विवरणी मे कोई त्रुटि होने पर तो इस लिंक पर जाकर सुधार करें - किसान पंजीकरण संशोधन | 3. कृपया आवेदन सबमिट करने से पूर्व आवेदन के सभी सूचना को पुनः जांच ले | 4. किसान का प्रकार रैयत होने की स्थिति मे भूमि विवरणी हेतु जमाबंदी पंजी की भाग संख्या एवं पृष्ट संख्या जानने के लिए इस लिंक पर जायें | - भाग संख्या एवं जमाबंदी पंजी की पृष्ट संख्या जाने | 5. ऐसे किसान जो प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहें एवं गत वर्ष गैर -रैयत में आवेदन किये थे, उन्हें अपनी जमीन की विवरणी में संसोधन करना होगा | 6. किसी भी तरह की तकनीकी समस्या होने पर 0612-2506307,18001800110 से संपर्क करें |