bihar-logo

सहकारी समिति का निबंधन

सहकारिता विभाग , बिहार सरकार

noc-logo

 आवेदन भरने से पहले महत्वपूर्ण निर्देश

ऑनलाइन आवेदन के लिए निर्देश ।
 आवेदन भरने से पहले निम्नलिखित कागजात होना आवश्यक हैं |

(1) उपविधियाँ

(2) प्रवर्तक सदस्यों की आम सभा की सत्यापित विवरणी

(3) मुख्य प्रवर्तक का शपथ पत्र (विहित प्रपत्र में)

(4) समिति के कार्यालय का किरायानामा (1000 रु के गैर-न्यायिक स्टम्प पर)

(5) स्वाबलंबी के निबंधन शुल्क का चालान

(6) प्रवर्तक सदस्यों का सदस्यता सम्बन्धी आवेदन एवं घोषणा-पत्र (नोटरी द्वारा सत्यापित) कि प्रति।

(7) सभी प्रवर्तक सदस्यों के पहचान एवं आवास का प्रमाण पत्र हस्ताक्षर एवं मोबाइल नंबर के साथ ।

 आवेदक लॉगिन


मोबाइल नंबर दर्ज करें
पासवर्ड दर्ज करें
नीचे लिखा हुआ कोड टाइप करें
Captcha
Refresh Captcha